Breaking News

सूरत और वडोदरा को मिले नये पुलिस आयुक्त, गुजरात सरकार ने 35 IPS अधिकारियों को पदोन्नत, ट्रांसफर किया

अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 35 अधिकारियों को पदोन्नत व स्थानांतरित किया। सूरत और वडोदरा जैसे शहरों को इस कवायद के कारण नये पुलिस आयुक्त मिले हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: संजय सिंह ने खरगे से की मुलाकात, ‘INDIA’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम पेश करने पर दिया जोर

वडोदरा पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत को सूरत का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि गांधीनगर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) नरसिम्हा कोमर ने उनकी जगह ली है। इसके अलावा, गुजरात सरकार ने कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति भी दी है। गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीट पर सात मई को मतदान होना है।

Loading

Back
Messenger