Breaking News

Uttarakhand : हरेला की तैयारियां हुई शुरू, इस बार देश भर के छात्र करेंगे पौधारोपण

देहरादून। उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार हरेला उत्सव में अरुणाचल मिज़ोरम से लेकर असम और उत्तराखण्ड के वन राज़ी छात्र एक साथ मिलकर पौधे लगायेंगे। इसके पीछे वन मंत्री सुबोध उनियाल पी सी सी एफ़ व हॉफ प्रमुख अनूप मलिक की कल्पना है, वन विभाग देश के प्रख्यात वन विशेषज्ञों के साथ 17 जुलाई को दो हज़ार फल वनस्पति। नक्षत्र वाटिका पाँच वटी के पौधे देश के प्रथम डिजिटल जनजातीय विद्यालय दून संस्कृति स्कूल में रोपेंगे।

इसमें स्थानीय विधायक श्री सहदेव पुंडीर, प्रेमनगर विधायक श्रीमती सविता कपूर, पूर्व सांसद तरुण विजय, वन विभाग के शीर्ष अधिकारी वि किसान भाग लेंगे, यह कार्यक्रम झज़रा स्थित वनवासी आश्रम में 11 बजे होगा जिसकी अध्यक्षता उत्तराखण्ड विज्ञान वि तकनीकि शिक्षा परिषद उकोस्ट के प्रमुख प्रॉ दुर्गेश पंत करेंगे।

Loading

Back
Messenger