हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी की मौत के संबंध में अपराध शाखा के कर्मियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि लूटपाट के कई मामलों में वांछित अपराधी बलराज को पुलिस ने यहां एक संक्षिप्त मुठभेड़ में मार गिराया और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बलराज के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी हत्या की है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बलराम के पिता रमेश की शिकायत पर मंगलवार को अपराध शाखा के प्रभारी राकेश कुमार और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ थाना धौज में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि पावटा महबताबाद गांव का बलराज उर्फ बलविंदर उर्फ बल्लू और उसके दो साथी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि अपराध शाखा की एक टीम ने कार सवार तीनों बदमाशों का पीछा किया और उन्हें रुकने के लिए कहा।
पुलिस अधिकारी ने बताया था, ‘‘जब तीनों को रुकने के लिए कहा गया, तो उन्होंने अपराध शाखा की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी और एक गोली पुलिस के वाहन में लगी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बलराज को गोली लग गई और उसके साथियों को पकड़ लिया गया।’’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था, ‘‘बलराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
फरीदाबाद जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट नौरंग शर्मा करेंगे। पोस्टमार्टम चिकित्सकों के एक बोर्ड द्वारा किया जाएगा।’’
बलराज लूट और झपटमारी के चार मामलों में वांछित था।