हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ उनके पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए है। दी जानकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने चार बदमाशों को आज गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डंडमा निवासी अंकित उर्फ धौलिया व अजय उर्फ भोला, द्वारका निवासी आशुराज उर्फ लकी व डबधनी जिला भिवानी निवासी रवींद्र उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, बाधड़ा में बस स्टैंड पर एक पुलिस दल तैनात किया गया था। अवैध हथियारों के साथ चार लोग एक कार में घूम रहे हैं, इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें: Shahdara में DMRC Supervisor ने पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतार कर लगाई फांसी, बेटे की हालत नाजुक
प्राथमिक जांच के दौरान आरोपी अंकित ने बताया कि उसकी जेल में गैंगस्टर नरेश सेठी के भतीजे अक्षय से मुलाकात हुई थी। अक्षय और सेठी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से 4 बुलेटप्रूफ जैकेट, 4 बुलेटप्रूफ हेलमेट, 1 देसी पिस्तौल, 16 कारतूस, 1 मोबाइल फोन और 1 वाईफाई डोंगल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों के तार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। ‘
In a major breakthrough, Haryana Police arrested four miscreants and seized 4 bulletproof jackets, 4 bulletproof helmets, 1 country-made pistol, 16 cartridges, 1 mobile phone and 1 WiFi dongle from their possession. The strings of the arrested accused are connected to the…