Breaking News

सड़क पर बेहोश मिली महिला का हरियाणा निवासी पति पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

सप्ताह भर पहले यहां थानो रोड पर सिर में गोली लगने के कारण बेहोश पड़ी मिली महिला तान्या चौहान के फरार पति को पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक दरोगा भी गोली लगने से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि तान्या के पति शुभम राजपूत के मसूरी के एक होमस्टे में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम दबिश के लिए जब वहां पहुंची तब राजपूत उसपर गोलियां चलाने लगा और वहां से फरार हो गया।
अधिकारी के अनुसार हांलांकि कुछ ही दूरी पर कुठालगेट क्षेत्र में पुलिस ने उसे फिर घेर लिया जहां उसने फिर गोलियां चलानी शुरू कर दीं , तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई।उनके मुताबिक कुछ देर मुठभेड़ चलने के दौरान राजपूत के पैर में गोली लग गयी और उसे गिरफतार कर लिया गया।

राजपूत को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस उप निरीक्षक मिथुन कुमार के पेट में भी गोली लग गयी और उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया। उनके अनुसार कुमार की अस्पताल में सर्जरी की गयी जिसके बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
धामी ने घटना पर चिंता जाहिर करते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को घायल पुलिस अधिकारी को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजपूत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है।
तान्या 13 जनवरी को यहां थानो रोड पर बेहोश मिली थी और उसे तुरंत सरकारी दून अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके सिर में मौजूद गोली को निकाला था।

हांलांकि, पुलिस ने बताया था कि तान्या की हालत अभी भी बयान दर्ज कराने लायक नहीं है। सोशल मीडिया पर तान्या की तस्वीरें देखकर उसकी बहन काव्या ने उसे पहचान लिया था।
हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली तान्या का विवाह हरियाणा के सोनीपत में राजपूत से हुआ था।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि तान्या के पति और ससुर पिछले साल से सोनीपत में अपने घर से गायब हैं।

Loading

Back
Messenger