हरियाणा के कैथल जिले की रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला को उसके साथी ने मुंबई के बाहरी इलाके कल्याण में लाकर छोड़ दिया। रेलवे पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ निरीक्षक अरशुद्दीन शेख ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस की चार सदस्यीय ‘निर्भया’ टीम ने बुधवार सुबह कल्याण रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर महिला को रोते हुए देखा।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी की तलाश में अपने गांव से एक व्यक्ति के साथ चार दिन पहले कल्याण आई थी लेकिन उसका साथी उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया।
अधिकारी ने बताया कि महिला को फिलहाल आश्रय स्थल भेजा जाएगा।