युवाओं के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा, सरकार रोजगार देने में रही असफल

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम वाराणसी पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय युवा मतदाताओं से बात की है।
बातचीत में युवाओं ने कहा कि उनके लिए इस चुनाव में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है क्योंकि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। उन्होंने प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया है। शोध करने वाले छात्रों ने विश्वविद्यालय में अनुसंधान के लिए फंड को बढ़ाने और विद्यार्थियों को दी जा रही छात्रवृत्ति में भी बढ़ोतरी करने की सरकार से मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा बहुत महंगी हो गई है जिससे युवा अनुसंधान करने की ओर जाने की बजाय कम उम्र में ही नौकरी ढूंढने की कोशिश में लग जाते हैं। इस समस्या की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। युवाओं ने कहा कि शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य भी चुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा। उनके अनुसार, सरकार के विकास के दावे झूठे हैं। उन्होंने देश के सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा मुफ्त करने की भी सरकार से अपील की है। युवाओं ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर कहा कि शिक्षित समाज का निर्माण करने से इस समस्या पर अपने आप ही लगाम लग जाएगी।
Post navigation
Posted in: