Breaking News

Mizoram में बारिश और भूस्खलनों के चलते भारी तबाही, 22 लोगों की मौत

मिजोरम में रेमल चक्रवात के प्रभाव के चलते मूसलाधार बारिश और भूस्खलनों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 13 की मृत्यु पत्थर खदान धंसने से हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एमएसडीएमए) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक भीषण भूस्खलन के कारण आइजोल जिले में पत्थर की खदान धंसने से दो नाबालिगों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना आइजोल शहर के दक्षिणी बाहरी हिस्से में स्थित मेल्थम और ह्लिमेन के बीच के इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “अब तक 13 शव बरामद किए जा चुके हैं और आठ लोग अब भी लापता हैं। पत्थर की खदान धंसने से मरने वालों मेंचार साल का लड़का और छह साल की लड़की शामिल हैं।”

आइजोल के उपायुक्त नाजुक कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जब तक मलबा साफ नहीं हो जाता, तब तक तलाश अभियान जारी रहेगा।
इससे पहले दिन में पुलिस महानिदेशक अनिल शुक्ला ने दावा किया था कि धंसी पत्थर खदान से 17 शव बरामद किये गये हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, हमें संदेह है कि 6-7 लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण आपदा स्थल पर बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है।

Loading

Back
Messenger