Breaking News

Hillary Clinton ने एलोरा की बौद्ध, हिंदू और जैन गुफाओं में समय बिताया

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बुधवार को महाराष्ट्र में एलोरा की गुफाओं में करीब ढाई घंटे बिताए। एक अधिकारी ने पीटीआई-को यह जानकारी दी।
हिलेरी क्लिंटन ने आगंतुक पुस्तिका में अपनी टिप्पणी में गुफा परिसर को एक असाधारण ऐतिहासिक स्थल करार दिया। एलोरा की गुफाएं यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं।
हिलेरी औरंगाबाद शहर के दो दिवसीय दौरे पर थीं। वह मंगलवार अपराह्न यहां पहुंचीं और रात्रि विश्राम के लिए खुल्ताबाद कस्बे के लिए रवाना हो गईं।

संरक्षण सहायक राजेश वाकलेकर ने कहा, ‘‘ हिलेरी क्लिंटन पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे विश्व धरोहर स्थल पर पहुंचीं और वहां करीब ढाई घंटे तक रहीं। वह एलोरा की हिंदू, बौद्ध और जैन गुफाओं में गईं।वह गुफा संख्या- 10 (बौद्ध), 16 (कैलाश-हिंदू), 32 और 34 (इंद्रसभा-जैन) में गईं। ’’
अधिकारी के मुताबिक, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘‘क्या असाधारण ऐतिहासिक स्थल है। मुझे और दुनिया के लोगों को इस स्थल को देखने का मौका देने के लिए धन्यवाद।

Loading

Back
Messenger