Breaking News

Mann Ki Baat में जिक्र के बाद हिमालय स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिला है : सांगवान

चंडीगढ़। पर्यटकों द्वारा हिमालय पर छोड़े गए कचरे को साफ करने के ‘मिशन’पर निकले प्रदीप सांगवान का कहना है कि उन्होंने तो इस अभियान के पूरा होने का सपना लगभग भुला ही दिया था लेकिन ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका जिक्र किए जाने के बाद इसमें नयी ऊर्जा आ गयी है।
इस काम के लिए करीब सात साल पहले ‘हीलिंग हिमालयाज फाउंडेशन’ की स्थापना करने वाले सांगवान ने रविवार को कहा कि रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा उनके अभियान के जिक्र से उसे बढ़ावा मिला है।

हरियाणा के रहने वाले सांगवान ने रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी में मोदी से बातचीत की।
100वीं कड़ी के प्रसारण पर मोदी ने ऐसे कुछ लोगों से बात की जिनका जिक्र वह पहले ‘मन की बात’ में कर चुके थे। रविवार को प्रसारित कार्यक्रम में उन्होंने हरियाणा के ही रहने वाले सुनील जागलान से भी बात की। जागलान ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान की शुरुआत की थी।
सांगवान से बातचीत में मोदी ने कहा कि पुरानी कड़ी में ‘‘हमने ‘हीलिंग हिमालयाज’ अभियान पर चर्चा की थी।’’

मोदी ने सांगवान से कहा, ‘‘आपने हिमालय को स्वच्छ बनाने के बारे में सोचा और अभियान चलाया। आजकल आपका अभियान कैसा चल रहा है?’’
सांगवान ने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्होंने बहुत उलझन के साथ यह अभियान शुरू किया था और उन्हें यकीन नहीं था कि यह सफल होगा क्योंकि बहुत कम लोगों को इसमें दिलचस्पी थी।
सांगवान ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह अभियान बंद करने की सोच रहे थे। लेकिन, प्रधानमंत्री ने 2020 में ‘मन की बात’की एक कड़ी में इसका जिक्र किया और कई लोग उनके साथ जुड़े।

Loading

Back
Messenger