Breaking News

Himanta Vishwa Sharma ने कर्नाटक चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस के दावे पर किया कटाक्ष

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ईवीएम के बारे में जरूर ‘‘कुछ जानकारी जुटाई’’ होगी क्योंकि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की भविष्यवाणी कर रही है।
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराकर सत्ता में लौटने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है।

शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले वे (कांग्रेस) हम पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की गड़बड़ियों को लेकर आरोप लगाते थे…इसलिए, अगर वे पहले से ही परिणाम की भविष्यवाणी कर सकते हैं, तो मुझे कहना होगा कि कर्नाटक में पार्टी को ईवीएम के बारे में जरूर कुछ जानकारी होगी।’’

कांग्रेस ने कर्नाटक में जीत के प्रति भरोसा व्यक्त किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एम बी पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पार्टी कर्नाटक में 224 में से 130 सीट के साथ अपने दम पर सत्ता में आएगी। भाजपा ने 212 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, कांग्रेस ने 165, जबकि जनता दल (सेक्युलर) ने 93 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

Loading

Back
Messenger