Breaking News

बांग्लादेश हिंसा के बाद पाकिस्तान से भारत आ रहे हिंदू परिवार? प्रभासाक्षी के सवाल पर विदेश मंत्रालय का आया जवाब

बांग्लादेश में अस्थिरता का दौर जारी है। साथ ही साथ इस तरीके की खबरें आ रही है कि वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। हालांकि भारत इसको लेकर लगातार अपनी नजर रख रहा है। इन सब के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की ओर से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और पूरी स्थिति की जानकारी दी गई है। इसी कड़ी में प्रभासाक्षी के संपादक नीरज कुमार दुबे ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से यह सवाल पूछा कि बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों की स्थिति है उसके बाद पाकिस्तान में भी उनके भीतर भय देखने को मिल रहा है। नीरज दुबे ने सवाल में यह भी जोड़ा कि इस तरह की भी खबरें हैं कि कुछ लोगों ने भारत से शरण मांगी है। कुछ ने टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन किया है। इस मामले में आप क्या अपडेट देना चाहेंगे?
 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष का मौन

प्रभासाक्षी के सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हर देश का यह दायित्व होता है कि वह अपने लोगों की रक्षा करें और उनकी हिफाजत करें। उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें। नीरज दुबे ने यह भी पूछा कि क्या पाकिस्तान से हिंदू परिवार भारत आ रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। दरअसल, पाकिस्तान की बात करें तो वहां भी रह रहे हिंदू परिवारों के मन में डर पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि दो पाकिस्तानी हिंदू परिवार अपने सभी सामान के साथ बुधवार को अमृतसर के पास अटारी सीमा से भारत में प्रवेश कर गए और जोधपुर की ओर चले गए। 
 

इसे भी पढ़ें: पापा, रुकवा दीजिए हिंदुओं पर अत्याचार, बांग्लादेश हिंसा पर उद्धव ने पीएम मोदी को लेकर ये क्या कह दिया?

जोधपुर के एक निवासी ने खुद को अशोक बताते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी के 16 पाकिस्तानी हिंदू रिश्तेदारों और एक अन्य परिवार के पांच सदस्यों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान से लाया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तानी हिंदू टूरिस्ट वीजा पर भारत आना चाह रहे हैं। पाकिस्तानी हिंदुओं को इस बात का भय है कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा के चलते उनके खिलाफ भी स्थानीय इस्लामवादी हिंसा पर उतारू हो सकते हैं।

Loading

Back
Messenger