Breaking News

हिन्दू धर्म नहीं, धोखा हैः स्वामी प्रसाद मौर्य

सभी पार्टिंयों की खाक छान चुके समाजवादी पार्टी के नेता और बौद्ध धर्म मानने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक बार फिर हिन्दू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।
 
सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता, लेकिन क्या विडंबना है…..।
 
स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए इस बयान के ट्वीट को लेकर बवाल मचना शुरू ओ गया है, लोग पूछ रहे हैं कि जिस व्यक्ति का हिन्दू धर्म से कोई नाता नहीं है। उसे हिन्दू धर्म के बारे में बोलने की छूट किस संविधान के तहत मिल जाती है। लोगों की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों के कारण काफी चर्चा में रहते हैं। इस बार भी उनके बयान से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में गहमागहमी मची है।

Loading

Back
Messenger