Breaking News

22 जनवरी को छुट्टी का किया था ऐलान, निंदा के बाद Delhi AIIMS ने फैसला लिया वापस, खुली रहेगी OPD सेवाएं

नयी दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं अपराह्न 2:30 बजे तक बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। अब सोमवार को ओपीडी खुली रहेगी।
 

इसे भी पढ़ें: 22 जनवरी को वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाएंगे Rahul Gandhi, जयराम रमेश ने दी जानकारी

एम्स ने रविवार को एक नया ज्ञापन जारी कर बताया कि अस्पताल की ओपीडी निर्धारित तिथि पर अस्पताल आने वाले मरीजों की देखभाल के लिए खुली रहेगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो और चिकित्सकों की सुविधा मिल सके। वहीं लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ने भी ओपीडी और आपातकालीन सहित सभी सेवाओं के सोमवार को दिनभर चालू रहने की घोषणा की। ज्ञापन में कहा गया कि सभी जरूरी नैदानिक ​​देखभाल सेवाएं भी चालू रहेंगी।
 

इसे भी पढ़ें: पक्ष-विपक्ष में सामंजस्य रहना चाहिए, तभी लोकतंत्र फलेगा-फूलेगा : उपराष्ट्रपति धनखड़

दिल्ली स्थित एम्स द्वारा पूर्व में जारी एक आधिकारिक ज्ञापन में कहा गया था कि सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। अस्पताल ने हालांकि यह भी कहा था कि महत्वपूर्ण और आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को आयोजित होगा।

Loading

Back
Messenger