Breaking News

बंगाल में भाजपा के साथ कैसे हो गया खेला, हार पर बीजेपी नेताओं ने क्या कहा

मेदिनीपुर लोकसभा सीट से अपनी हार पर भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि कई कारण हैं, ऐसा नहीं कह सकते कि लक्ष्मी भंडार के कारण हम हारे हैं… क्या कारण है हम इसपर बात करेंगे। हम साधारण लोगों तक पहुंच नहीं पाए हैं। हमारी ओर से रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। दिलीप दा तीन साल विधायक रहने के बाद उन्हें 6 लाख से ज़्यादा वोट मिले थे। दिलीप घोष द्वारा बनाए गए संगठन में ही मैंने काम किया है… हम यह नहीं कह सकते कि मेदिनीपुर के लोगों ने हमें वोट नहीं दिया। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल से Didi के नेतृत्व में संसद पहुंची 11 सांसद, जानें अब क्या खेला करेंगी Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमारे विरोधी जब हार जाते हैं तो ईवीएम के बारे में शिकायत करने लगते हैं। इस बार तो उनके नतीजे कुछ बेहतर आए हैं, तो शायद ईवीएम को लेकर उनकी जो दुविधा है वो दूर हो जाएगी लेकिन अगली बार फिर से उनको ईवीएम की बीमारी लगेगी…हमारा मतदान प्रतिशत नहीं घटा है। पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी, उसका पालन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Bengal में बीजेपी में सेंध लगाने की कोशिश में ममता बनर्जी, 3 सांसदों के TMC के संपर्क में होने का दावा

42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी 12 सीटें जीत पायी है वहीं, टीएमसी ने 29 सीटों पर कब्जा जमाया है। पिछले आम चुनाव में भाजपा को 18 और टीएमसी को 22 सीटें मिली थीं।भाजपा के बिष्णुपुर सांसद सौमित्र खान ने अपनी पूर्व पत्नी और टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल को 5,567 वोटों से हराया है। 

Loading

Back
Messenger