Breaking News

New Delhi Railway Station पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़, 4 महिला बेहोश, भगदड़ की खबर को रेलवे ने बताया अफवाह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखनो मिली। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ जमा हो गयी। कई यात्रियों के बेहोश होने की भी खबर है। यह घटनाक्रम तब सामने आया जब महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। इनमें से अधिकतर यात्री ऐसे थे जिनके पास कन्फर्म ट्रेन टिकट नहीं थे। रेलवे के मुताबिक, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में जाने के लिए अब जारी हुए नए दिशानिर्देश, भक्तों के लिए हुई तैयारी

गौरतलब है कि यात्रियों की मांग पर दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु अचानक प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पहुंच गए। रेलवे की तरफ से बयान भी सामने आया है। रेलवे की तरफ से भगदड़ की बात से इनकार किया गया है।

Loading

Back
Messenger