Breaking News

अगर BJP लोकसभा चुनाव जीत गई तो मछली खाने पर रोक लगा देगी: Abhishek Banerjee

कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) । तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगर लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो वह मछली खाने पर रोक लगा देगी। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कूच बिहार में पार्टी उम्मीदवार जगदीश चंद्र बर्मा बासुनिया के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि भाजपा अगर जीत गई तो राज्य सरकार की महिलाओं के लिए प्रत्यक्ष बैंक हस्तांतरण योजना ‘लक्ष्मीर भंडार’ को भी रोक देगी। 
बनर्जी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मछली खाने वालों को राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी कह रहे हैं। हम मछली खाते हैं, तो क्या हम सब राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी हैं? मैं आपको आगाह करना चाहता हूं कि अगर भाजपा उम्मीदवार निशीत प्रमाणिक यहां से जीत जाते हैं तो वह मछली खाने पर रोक लगा देंगे और ‘लक्ष्मीर भंडार’ को समाप्त कर देंगे।’’ मोदी ने पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष हमला करते हुए आरोप लगाया था कि विपक्ष के नेता ‘मुगलों वाली मानसिकता’ दर्शा रहे हैं और सावन के पवित्र महीने में मांस खाने के वीडियो डालकर लोगों को ‘चिढ़ा रहे’ हैं। 
तृणमूल कांग्रेस ने कूच बिहार सीट पर वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रमाणिक के खिलाफ बासुनिया को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। बनर्जी ने आशंका जताई कि बुधवार को पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भाजपा लोगों के वोट खरीदने के लिए उन्हें पैसे बांटना शुरू कर देगी। डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने लोगों को सलाह दी कि वे भाजपा के पैसे लेने से इनकार न करें, बल्कि उस पार्टी के नेताओं से झूठा वादा करके इसे रख लें कि वे उसके ही उम्मीदवारों के पक्ष में अपना वोट डालेंगे। 
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे आपको 500 रुपये देना चाहते हैं तो दोगुने पैसे मांगना। यह आपका पैसा है।’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘बड़े फूल (भाजपा का चुनाव चिह्न कमल) वालों से पैसे लें और दो फूल (तृणमूल कांग्रेस का चुनाव चिह्न-घास के साथ दो फूल) के लिए वोट डालें।

Loading

Back
Messenger