Breaking News

‘मोदी है तो हर गारंटी पूरी होगी’, Rajastha में बोले PM Modi- गहलोत सरकार अपने काम में जीरो नंबर पाने लायक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर के बाहरी इलाके में एक सार्वजनिक रेली को संबोधित किया, जो चुनावी राज्य राजस्थान में भाजपा द्वारा निकाली गई ‘परिवर्तन संकल्प यात्राओं’ के समापन का प्रतीक है। राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि गहलोत सरकार अपने काम के लिए जीरो मार्क्स की हकदार है। मोदी ने कहा कि गुलाबी नगरी में इस भव्य आदर-सत्कार के लिए मैं राजस्थान की जनता को नमन करता हूं। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भी जन्म जयंती है, ये हमारे श्रद्धेय भैरोसिंह शेखावत जी का भी शताब्दी वर्ष है। हम आज भी उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। 
 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: मध्य प्रदेश में BJP के समक्ष कई चुनौतियां, क्या काम आएगा मोदी फैक्टर?

नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस ने जिस तरीके से यहां सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर पाने लायक है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने यहां के युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए। इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि कांग्रेस सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे। मोदी ने कहा कि राजस्थान में मौसम बदल चुका है। मैं राजस्थान के हर भाजपा कार्यकर्ता को और प्रदेश की जनता को इन सफल यात्राओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आज मैं जयपुर ऐसे समय में आया हूं, जब देश का गौरव नए आसमान पर है। आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाह-वाही हो रही है। हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा, जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया। G20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपनी नई ससंद भवन से काम-काज शुरू किया है और नई ससंद से सबसे पहला काम भाजपा सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि मैं जिस घर से निकलकर यहां आया हूं, मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है। इसलिए मैं पूरे परिश्रम से आपकी सेवा में, अपने देशवासियों की सेवा में जुटा हुआ हूं। मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है। और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है। मोदी ने कहा कि जब नीयत साफ होती है, जब खुद पर भरोसा होता है तब गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है। हमने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी और आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वो सब देख रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को ओवैसी ने दी चुनौती तो बोले संजय राउत, वो तो कहीं से भी जीत जाएंगे, नरेंद्र मोदी को करें चैलेंज

मोदी ने कहा कि जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वो 30 साल पहले कर सकते थे। जब-जब मौका मिला तब कर सकते थे। लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्होंने घोषणा की है कि ये सनातन को जड़ से मिटा देंगे। हमारी पहचान को मिटा देंगे। कुछ वोटों के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है। राजस्थान के सिर्फ इस चुनाव में ही नहीं, आने वाले हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना ही पड़ेगा। वे जड़ों से उखड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

Loading

Back
Messenger