Breaking News

IIT Kanpur जनजातीय छात्रों के लिए Uttarakhand में खोलेगा AI लैब

आज केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में आई आई टी कानपुर के निदेशक प्रो अभय करंदीकर और दून संस्कृति स्कूल झाझरा के संस्थापक निदेशक श्री राजेश कालरा ( अध्यक्ष एशिया नेट न्यूज़ ) ने देहरादून में ए आई ( ऑर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) लेबोरेटरी की स्थापना के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स  मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। इस प्रकल्प के अध्यक्ष श्री तरुण विजय ( पूर्व सांसद) ने कहा इस ए आई लेबोरेटरी में उत्तराखण्ड के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले जनजातीय छात्र एवं अन्य युवाओं को प्रायः नगण्य फ़ीस पर एआई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विशेषकर उत्तरपूर्वांचल के वंचित और विद्रोही हिंसा के दबाव में रह रहे छात्रों को देहरादून में यह सुविधा उनके एक नये भविष्य का सृजन करेगी।

Loading

Back
Messenger