Breaking News

एटा में दलित युवक ने किया पेड़ काटने का विरोध तो उच्च जाति के लोग बन गए हैवान, काट दिया गुप्तांग

उत्तर प्रदेश के एटा में एक 32 वर्षीय दलित युवक के साथ उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। राज्य के एटा में दलित युवक को कथित तौर पर उच्च जाति के लोगों ने बेरहमी से पीटा और उसके गुप्तांग काट दिए। उच्च जाति के लोगों पर आरोप लगा है कि उन्होंने सिर्फ एक पेड़ काटने को लेकर हुई बहस में दलित युवक पर अत्याचार किया है।
 
जानकारी के मुताबिक दलित युवक की जमीन पर लगे पेड़ काटने पर आपत्ति जताने पर उच्च जाति के लोगों ने उसके गुप्तांग काट दिए। सिर्फ यही नहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पीड़ित युवक की चार महीने की गर्भवती पत्नी को भी कुल्हाड़ी से पीटा। इस घटना के बाद दलित युवक अब तक सदमे में है।
 
बता दें कि घटना के दो दिनों के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना में विक्रम सिंह ठाकुर और सतेंद्र उर्फ भूरे ठाकुर पर दलित युवक के गुप्तांग अंग काटने का आरोप है, जिन पर पुलिस ने आईपीसी और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में काफी गंभीर माहौल बना हुा है।
 
फरार हैं आरोपी
जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले दोनों ही आरोपी अबतक फरार है। दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इस घटना में पीड़ित युवक ने बताया कि 14 जून को ऊंची जाति के लोगों ने मेरी जमीन पर पेड़ काटना शुरू कर दिया, जिसका मैंने विरोध किया तो उन्होंने मुझे जातिसूचक गालियां दी। दोनों आरोपियों ने मुझे पकड़ लिया और मेरी जमकर पिटाई की और इसी बीच उन्होंने गुप्तांग को काटने का प्रयास किया। डॉक्टरों ने मेरा इलाज किया और मुझे 12 टांके लगाए गए है।
 
गर्भवती पत्नी पर भी किया हमला
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी पत्नी चार महीने की गर्भवती है, जिसके ऊपर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला किया और उसके बाई कलाई में चोट लग गई। आरोपियों ने घर में घुसकर भी पत्नी को पीटा। दोनों की पीटाई करते हुए आरोपियों से रहम की गुहार भी लगाई मगर दोनों ने पीड़ितों की नहीं सुनी। वहीं घटना के बाद पीड़ित युवक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने भी उनकी मदद नहीं की। पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने पुलिस से संपर्क किया तो उनकी शिकायत को नहीं सुना गया। वकील की मदद लिए जाने के बाद उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
शिकायत वापस लेने की धमकी
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से उन्हें लगातार शिकायत वापस लिए जाने की धमकी मिल रही है। पीड़ित का कहना है कि वो होने वाले बच्चे की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। वहीं इस मामले में डीएसपी विक्रांत द्विवेदी ने इस मामले में कहा कि सतेंद्र के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार करने का आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि हाथापाई के दौरान पीड़ित युवक की चमड़ी फटी है। मेडिकल एग्जामिनेशन में इसकी पुष्टि हो चुकी है कि गुप्तांग का भाग अलग नहीं हुआ है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Loading

Back
Messenger