Breaking News

केरल में एक व्यक्ति ने पड़ोसी की हत्या के बाद की आत्महत्या

तिरुवनंतपुरम के थंपानूर के एक लॉज में रविवार तड़के एक महिला और पुरुष मृत पाए गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार ने यह जानकारी दी।
दोनों ही शनिवार को लॉज में ठहरने आए थे और विलाप्पिलसाला के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि संदेह है कि कुमार (53) ने अपने पड़ोस में रहने वाली आशा (42) की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, पुरुष और महिला विलाप्पिलसाला में रह रहे थे। पुरुष ने अपनी कलाई काट ली थी और कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। महिला का शव पास में ही मिला।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार कुमार ने पहले आशा की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। अन्य विवरण विस्तृत जांच के बाद ही पता चल सकेंगे।
महिला के परिवार की शिकायत पर शनिवार को विलाप्पिलसाला पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

Loading

Back
Messenger