Breaking News

पीलीभीत में महिला ने पति समेत तीन आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना पुलिस ने कथित तौर पर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में उसके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।
सुनगढ़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार शुक्ल ने पत्रकारों को बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुनगढी कोतवाली थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी।

प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2018 में जहानाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी और उसका पति पेशे से ट्रक चालक है। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका पति अप्राकृतिक संबंध बनाकर परेशान करने लगा।
आरोप में कहा गया है कि पति अक्सर देह व्यापार करने के लिये दबाव बनाता था और साथ ही प्रतिदिन पांच हजार रुपये कमा कर लाने की बात भी कहता था, और इनकार करने पर वह मारपीट भी करता था।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के हवाले से बताया कि आठ अगस्त की रात को उसका पति अपने साथ दो युवकों को लेकर घर पर आया और उसके सामने ही ढाई-ढाई हजार रुपये की रकम लेकर दोनों युवकों से दुष्कर्म कराया।
पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर पति ने पिटाई की और देह व्यापार न करने पर तीन तलाक की धमकी दी। उसने पति को समझने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना।
एसएचओ ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति सहित तीन के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Loading

Back
Messenger