Breaking News

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बंगाल की तीन सीट पर करीब 82 प्रतिशत मतदान हुआ

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल की तीन सीट पर लगभग 82 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच राज्य की कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार सीट पर मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, “मतदान प्रतिशत 81.91 रहा। हम पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते कि चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल का मतदान प्रतिशत देश में सबसे अधिक रहा है या नहीं, क्योंकि कई राज्यों में अंतिम आंकड़े अभी घोषित नहीं किए गए हैं।” 
 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता BJP में शामिल, कांग्रेस ने उन्हें विश्वासघाती बताया

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक कूचबिहार में 82.17 प्रतिशत, जलपाईगुड़ी में 83.66 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 79.76 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में क्रमशः 84, 86 और 83 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Loading

Back
Messenger