Umesh Pal Murder मामले में अतीक की पत्नी पर कसेगा शिकंजा, अब शाइस्ता पर बढ़ेगा इनाम, तलाश में जुटी टीमें
उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के पूरे परिवार पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस की टीम ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया था जिसे अब बढ़ाने की तैयारी हो गई है। इसी बीच एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम को एक और सफलता मिली है।
दोनों टीमों ने मिलकर अतीक अहमद के दाहिने हाथ सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बली पंडित को हिरासत में ले लिया है। इसका कुछ दिनों पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के साथ वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शाइस्ता परवीन ढाई लाख के इनामी शूटर के साथ दिखी थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद व शूटर के पकड़े जाने के बाद अतीक अहमद और उसकी पत्नी की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
Post navigation
Posted in: