Breaking News

Smart Village के विकास कार्यों का शुभारंभ, 12 करोड़ से ज्यादा की धनराशि होगी खर्च

आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम अट्टा गुजरान में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 12 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ जनपद गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी आशी नागर ने किया तथा दीपिका नागर और राशि नागर भी मौजूद रही।
 

इसे भी पढ़ें: ‘कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे’, Yogi बोले- माफियाओं को उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज प्रदेश में कानून का राज है। प्रदेश का किसान खुशहाल तथा व्यापारी सुरक्षित है। जेवर विधानसभा में विकास कार्य विगत 06 वर्षों से लगातार जारी है। ग्राम अट्टा गुजरान में 12 करोड 50 लाख रुपए की धनराशि से सड़क, जलापूर्ति, ड्रेनेज, बारातघर एंव तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसी अति आवश्यक सुविधाएं ग्रामवासियों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएंगी।”
 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: Idgah के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने के आरोप में करीब 2,000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सन 1857 में ग्राम अट्टा गुजरान के निवासी शहीद इंदर सिंह व शहीद नत्था सिंह को बुलंदशहर के काला आम चौराहे पर फांसी दी गई थी, लेकिन आज यही गांव स्मार्ट विलेज बनकर, जनपद का बेहतरीन गांव बनकर अपने आप को स्थापित करेगा। इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जनचौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।

Loading

Back
Messenger