Breaking News

राजनांदगांव में चुनाव कार्यालय का उदघाटन, संतोष पांडे ने कहा- देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में मिली शानदार जीत के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में भी अपना प्रदर्शन दोहराना चाहती है। पार्टी के इस मिशन को सफल बनाने में सांसद भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे भी काफी सक्रीय दिख रहे हैं। संतोष पांडे ने बताया कि आज राजनांदगांव में लोकसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय के उदघाटन में सम्मिलित हुआ। मोदी जी की गारंटी और कल्याणकारी योजनाओं से आज देश के हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है और भारत के विकास में क्रन्तिकारी परिवर्तन, ऐतिहासिक निर्णय व उपलब्धियों से भारत ने पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाई है।
भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु देश का हर व्यक्ति प्रतिबद्ध है और अपनी भूमिका निभा रहा है। 2024 में भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प कर चुकी है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बताया कि आज ग्राम घुमका, राजनांदगांव स्थित शासकीय रानी अवंति बाई लोधी महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दिया।

Loading

Back
Messenger