आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने 25 जुलाई को राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर चर्चा के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पर हमला बोला। सिंह ने रक्षा, स्वास्थ्य, खेती, शिक्षा और परिवहन जैसे क्षेत्रों के लिए बजट आवंटन कम करने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने तंज कसते हुए सरकार से जेलों का बजट बढ़ाने की भी मांग की। राज्यसभा में आम बजट 2024-25 पर चर्चा में भाग लेते हुए सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के अन्य नेताओं को ‘पकड़कर जेल में डालने’ का दावा किया कि आरोप लगाया कि सरकार का मकसद ऐसे मामलों में न्याय दिलाना नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Satyender Jain की याचिका पर दिल्ली HC ने ईडी को जारी किया नोटिस, न्यायिक रिमांड आदेश को दी गई है चुनौती
सिंह ने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, परिवहन, पेंशन और ऊर्जा क्षेत्र के साथ ही वैज्ञानिक विभाग और जेल का भी बजट कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए। अभी हमको जेल में भेजे हो। कल तुमको जेल में आना है। जेल का बजट बढ़ा दो, जेल को ठीक कर दो। अगला नंबर तुम्हारा है। कम से कम जेल को तो ठीक कर दो।’’ उस वक्त आसन पर मौजूद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन के नेता जे पी नड्डा से कहा कि संजय सिंह की अपील ‘बहुत मार्मिक’ है और उन्हें इस पर गौर करना चाहिए क्योंकि इसकी एक ‘पृष्ठभूमि’ भी है। नड्डा ने इस पर कहा, ‘‘इसका ध्यान रखा जाएगा अध्यक्ष महोदय।’’
इसे भी पढ़ें: Phir Aayi Hasseen Dillruba Trailer | ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का धमाकेदार ट्रेलर अब रिलीज़, सस्पेंस और ड्रामा जारी
संजय सिंह ने जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को ‘पकड़कर जेल में डाल दिया’ गया, जिनका रक्त में शुगर का स्तर स्तर 36 बार 50 से नीचे जा चुका है। उन्होंने आप नेताओं मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिव सेना के संजय राउत को भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में गिरफ्तरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘आपका मकसद न्याय दिलाना नहीं। आपका मकसद हमको जेल में रखना है। जितना जेल में डालोगे, उतने गर्त में जाओगे। जिसने भी यह राजनीति की है उसका समापन होगा। अभी 240 पर पहुंचे हो कल 24 पर और फिर दो पर पहुंचोगे।’’