स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश को भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को सौंपा है। इस नेजल वैक्सीन को 26 जनवरी को लॉन्च किया गया है। इस ‘मेड इन इंडिया’ नेजल वैक्सीन में किसी तरह के इंजेक्शन को लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
इस वैक्सीन को सीधे नाक से ड्रॉप के जरिए दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC की कीमत 325 रुपये है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में ये डोज 800 रुपये में मिलेगी। नेजल वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक को दिसंबर 2022 में प्राथमिक 2-खुराक और हीट्रोलोगस बूस्टर के रूप में मंजूरी मिली थी। इस वैक्सीन को 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने मंजूरी दी थी।
बता दें कि भारत बायोटेक की इस वैक्सीन को कोवैक्सीन और कोविशील्ड लगाने वाले कोई भी व्यक्ति ले सकेगा। इस नेजल वैक्सीन को दोनों नाक में 28 दिन के अंतराल पर लगाना होगा। इस नेजल वैक्सीन के संबंध में कुछ समय पहले भारत बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन डॉ. कृष्णा एल्ला ने जानकारी दी थी कि इस नेजल वैक्सीन की चार बूंदे भी काफी कारगा है। दोनों नॉस्ट्रिल्स में दो-दो बूंदों को डाला जाएगा, जिसके बाद मरीज की सुरक्षा होगी।