नवा रायपुर (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे होने पर शनिवार को कहा कि भारत सरकार भले ही दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संतुलन बनाने का प्रयास कर रही हो, लेकिन भारतीय नागरिक युद्ध के खिलाफ हैं।
इसे भी पढ़ें: विकासशील देशों में कर्ज को लेकर स्थिति हो रही नाजुक, बहुपक्षीय समन्वय की जरूरत: Sitharaman
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यूक्रेन युद्ध आरंभ हुए एक साल पूरा हो गया है। भारत भले ही इस युद्ध में रूस और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय नागरिक युद्ध के खिलाफ हैं।’’
चिदंबरम ने इस युद्ध में हजारों लोगों के मारे जाने पर दुख जताया।
बीते शुक्रवार को रूस के यूक्रेन पर हमले को एक साल हो गया। इस युद्ध का अभी कोई समाधान नजर नहीं आ रहा।
Today marks the first anniversary of the start of the Ukraine war
India may try to strike a fine diplomatic balance in the war between Russia and Ukraine, but Indians are against the war
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 25, 2023