नयी दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि भारत की प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2014-15 की तुलना में 35.12 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2022-23 में 98,374 रूपये हो गई।
लोकसभा में कल्याण बनर्जी के प्रश्न के लिखित उत्तर में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी दी।
बनर्जी ने जानना चाहा था कि क्या भारत की प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय में वर्ष 2014-15 की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इस पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ‘‘ जी, हां। 31 मई 2023 को प्रकाशित नवीनतम अनंतिम अनुमान के अनुसार, भारत की प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2014-15 में 72,805 रूपये से 35.12 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2022-23 में 98,374 रूपये हो गई।’’
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार ने प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय को दोगुना करने की कोई योजना नहीं बनायी थी।