Breaking News

12-13 जनवरी को विशेष वर्चुअल समिट आयोजित करेगा भारत, 120 से ज्यादा देशों को दिया गया निमंत्रण

भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस साल जी20 को लेकर देश में कई बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इन सब के बीच भारत विशेष वर्चुअल सम्मेलन का भी आयोजित कर रहा है। इसको लेकर आज जानकारी दी गई है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इस वर्ष भारत द्वारा की जाने वाली एक नई और अनूठी पहल की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम 12 और 13 जनवरी 2023 को एक विशेष वर्चुअल समिट आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को ‘वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ का नाम दिया गया है। इस सम्मेलन की थीम ‘यूनिटी ऑफ वॉइस, यूनिटी ऑफ परपज’ होगी। उन्होंने दावा किया कि इस सम्मेलन के लिए 120 से ज्यादा देशों को निमंत्रण दिया गया है। 
 

इसे भी पढ़ें: भारत ने 2022 में भू-राजनीतिक कद बढ़ाने का लक्ष्य रखा, जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की

विदेश सचिव ने बताया कि इस सम्मेलन से भारत विकासशील देशों की समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच उपलब्ध कराना चाहता है। उन्होंने कहा कि ये सम्मेलन उन देशों के लिए भी एक अवसर है जो G-20 हिस्सा नहीं हैं। सम्मेलन में 10 सत्र होंगे। 2 सत्र राष्ट्राध्यक्षों के बीच और 8 सत्र मंत्रियों के सत्र के होंगे। उन्होंने कहा कि यह अनिवार्य रूप से वैश्विक दक्षिण के देशों को एक साथ लाने और मुद्दों की एक पूरी श्रृंखला में एक साझा मंच पर उनके दृष्टिकोण को साझा करने की परिकल्पना करता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह पहल पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के विजन से प्रेरित है। यह भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के दर्शन पर भी आधारित है। 
 

इसे भी पढ़ें: रेड कॉर्पेट और मोदी मेजबान, दुनिया के सबसे ताकतवर लीडर मेहमान, 2023 में भारत मिशन 20-20, जानें पूरा कैलेंडर

मार्च में विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर सकता है भारत
भारत मार्च महीने के पहले सप्ताह में जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की मेजबानी कर सकता है और वे यूक्रेन संघर्ष समेत वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर चर्चा कर सकते हैं। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भारत को नवंबर में बाली में हुए समूह के वार्षिक सम्मेलन में इसकी अध्यक्षता देने की घोषणा हुई थी और उसने आधिकारिक रूप से गत एक दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता संभाली। घटनाक्रम के जानकार लोगों ने कहा कि भारत जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक नयी दिल्ली में एक और दो मार्च को आयोजित करने पर विचार कर रहा है। हालांकि तारीख तय नहीं हुई हैं। इस साल होने वाले जी20 के वार्षिक सम्मेलन से पहले भारत अनेक बैठक और कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा।

Loading

Back
Messenger