Breaking News

भारत के नौजवान गेमिंग की दुनिया का नेतृत्व करें: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के समय में गेमिंग के महत्व पर जोर देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय नौजवानों को इस क्षेत्र में नेतृत्व करना चाहिए।
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि गेमिंग की दुनिया का बहुत बड़ा बाजार खड़ा हुआ है… भारत के पास बहुत बड़ी विरासत है।

हम गेमिंग की दुनिया में बहुत नई प्रतिभाओं को लेकर सामने आ सकते हैं। विश्व के हर बच्चे को हमारे देश की बनी हुई गेमिंग की ओर हम आकर्षित कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि भारत के बच्चे, भारत के नौजवान, भारत के आईटी पेशेवर भारत के एआई पेशेवर गेमिंग की दुनिया का नेतृत्व करें। गेमिंग की दुनिया में हमारे उत्पाद पूरे विश्व में पहुंचने चाहिए।’’
मोदी ने कहा, ‘‘पूरी दुनिया में हमारे एनीमेटर काम कर सकते हैं। एनीमेशन की दुनिया में हम अपनी धाक जमा सकते हैं, हम उसी दिशा में काम करें।

Loading

Back
Messenger