Breaking News

अयोध्या एयरपोर्ट से IndiGo की होगी डेली फ्लाइट, जानें पूरी डिटेल

अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन 25 दिसंबर को किया जाएगा। इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं अब एयरपोर्ट के उद्घाटन की जानकारी सामने आने के बाद अयोध्या जाने वाले भक्त यहां से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट को लेकर बहुत उत्सुक है। एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले ही एयरलाइन कंपनियों ने भी फ्लाइट चलाने की कवायद तेज कर दी है।
 
किफायती फ्लाइट ऑपरेट करने वाली कंपनी इंडिगो ने अयोध्या से फ्लाइट उड़ाने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में कंपनी ने डिटेल भी शेयर कर दी है। कंपनी ने अपने डोमेस्टिक रूट में बदलाव किया है। कंपनी की मानें तो अब अयोध्या एयरपोर्ट को भी डोमेस्टिक रूट में शामिल किया गया है। इंडिगो कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या से दिल्ली के बीच डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। ये फ्लाइट छह जनवरी से शुरू होगी।
 
वहीं अयोध्या से अहमदाबाद के बीच पहली फ्लाइट 11 जनवरी को उड़ान भरेगी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को किया जाना है। उद्घाटन समारोह का यह पूरा कार्यक्रम पांच दिनों तक जारी रहेगा। अयोध्या से दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट के संबंध में इंडिगो ने भी बयान जारी किया है। कंपनी का कहना है कि इंडियो अयोध्या में शुरू होने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन करने वाली पहली एयरलाइंस है। दिल्ली और अयोध्या के बीच इनॉगरल फ्लाइट का संचालन 30 दिसंबर को किया जाएगा। दोनों शहरों के बीच कमर्शियल फ्लाइट का संचालन छह जनवरी 2024 को होगा। इसके बाद अयोध्या और अहमदाबाद के बीच पहली फ्लाइट 11 जनवरी को उड़ान भरेगी। कंपनी के बयान की मानें तो दिल्ली से अयोध्या यात्री रोजाना ट्रैवल कर सकेंगे। इसके लिए फ्लाइट का संचालन 10 जनवरी से किया जाएगा।
 
कुछ समय पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट का मौके पर मुआयना कर चुके हैं। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर टिकट की बुकिंग के लिए AYJ कोड़ जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एयरपोर्ट के लिए 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण पूरा किया गया है। एयरपोर्ट का ये रनवे इतना बड़ा है कि इस पर एयरबस-ए 320 भी आसानी से उड़ान भरने में सक्षम है। अयोध्या में पहले मात्र 178 एकड़ में बहुत छोटी सी एयरस्ट्रिप थी। इसे एक बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में तैयार किया गया है। 821 एकड़ लैंड राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया द्वारा नये एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। 

Loading

Back
Messenger