Breaking News

इंदौर हवाई अड्डे को हफ्ते में दूसरी बार बम विस्फोट की फर्जी धमकी, मामला दर्ज

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे को इस हफ्ते में दूसरी बार बम विस्फोट की फर्जी धमकी मिलने के बाद पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के निदेशक के आधिकारिक ई-मेल खाते पर बुधवार रात संदेश भेजकर इस परिसर में बम विस्फोट की धमकी दी। 
 

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना विकास की कोशिश होनी चाहिए : Priyanka Gandhi

उन्होंने बताया,‘‘हवाई अड्डे के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस की जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई।’’ शर्मा ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 507 (गुमनाम संचार के जरिये आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को भी इंदौर और देश के अन्य शहरों के हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में भी इंदौर के एरोड्रम थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Loading

Back
Messenger