Breaking News

बिहार में जातीय समीकरण को साधने में कौन किसपर है भारी, NDA और I.N.D.I.A की है अपनी तैयारी

इसमें कोई दो राय नहीं है कि चुनावी मौसम में जातीय समीकरण एक बड़ा मुद्दा रहता है। बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हर राजनीतिक दलों के लिए जातीय समीकरण को साधना बेहद जरूरी हो जाता है। लोकसभा चुनाव 2024 में भी यह चीज साफ तौर पर दिखाई दे रही है। बिहार की बात करें तो 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है। पहले चरण के उम्मीदवारों को देखें तो कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि सभी दलों ने जातिगत समीकरणों को साधते हुए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। चुनावी प्रचार में भी हमने देखा कि किस तरीके से राजनीतिक दलों की ओर से जातीय समीकरण को लेकर माइक्रो मैनेजमेंट किया गया है। 
 

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: चुनावी रण में उतरे लालू यादव, सारण में बेटी रोहिणी आचार्य के लिए किया प्रचार

बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। एनडीए सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा के जरिए कुशवाहा वोटो को साधने की कोशिश कर रहा है। वहीं, नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद लव-कुश समीकरण भी मजबूत हुआ है। चिराग पासवान रामविलास पासवान के वोट बैंक को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और कहीं ना कहीं दुसाधों को एनडीए में बनाए रखना उनकी बड़ी जिम्मेदारी है। जीतन राम मांझी मुसहरों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भाजपा खुद को सवर्ण को साथ जोड़े रखना चाहती है तभी तो 17 में से लगभग 10 सीटों पर पार्टी ने सवर्ण उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें भूमिहार, ब्राह्मण, राजपूत और श्रीवास्तव उम्मीदवार शामिल है। बिहार में 2019 का मैजिक एनडीए के लिए दोहराना मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। तभी तो हर जाति का मोर्चे पर एनडीए अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहता है। इसके लिए तमाम बड़े नेता चुनावी रण में उतर चुके हैं।
 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने बंगाल के राज्यपाल के कूच बिहार दौरे को रद्द करने की दी सलाह, 19 अप्रैल को पहले चरण में होनी है वोटिंग

इसमें कोई दो राय नहीं है कि लालू यादव और राजद के लिए हमेशा एमवाई समीकरण महत्वपूर्ण रहा है। एम का मतलब मुस्लिम और वाई का मतलब यादव है। लेकिन अब तेजस्वी यादव ने इसमें बाप भी जोड़ दिया है। यानी की ब से बहुजन, ए से अगड़ा, एक ऐ से आधी आबादी यानी कि महिलाएं और पी से गरीब शामिल हैं। इसके अलावा मुकेश सैहनी के आने से मल्लाह और निषादों को भी साधने की कोशिश राजद की ओर से की गई है। राजद को मुस्लिम और यादव वोट के लिए सोचना नहीं है। लेकिन बाकी समुदाय के वोटो को अपने पास रखने के लिए इस बार लालू यादव ने भूमिहार, राजपूत, कुशवाहा जाति से आने वाले उम्मीदवारों पर अपना दांव लगाया है। लालू यादव ने नीतीश और भाजपा के वोट बैंक के कुशवाहा में सेंध लगाने के लिए चार कुशवाहा जाति की उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।

Loading

Back
Messenger