Breaking News

जम्मू के जीएमसी अस्पताल में रियायती दर पर भोजन की पहल को मिल रहा अपार समर्थन

जम्मू के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) अस्पताल में एक गैर लाभकारी संगठन की 10 रुपये की रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की पहल को मरीजों के परिजनों से अपार समर्थन मिला और पहले ही दिन करीब 400 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।
गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सेवा भारती ने सोमवार को यहां सरकारी अस्पताल में अपना भोजनालय की शुरुआत की।
अपना भोजनालय के एक प्रबंधक सुमित महाजन ने पीटीआई- को बताया कि इस कदम के माध्यम से हमारा मकसद सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को मात्र 10 रुपये की रियायती दर पर पोषण से भरपूर भोजन मुहैया कराना है।
महाजन ने कहा, अपने पहले ही दिन इस पहल को अपार समर्थन मिला और 390 से ज्यादा लोगों ने भोजन किया।

उन्होंने कहा, हमने आज (मंगलवार) के लिए 400 लोगों का लक्ष्य रखा है। बढ़ती मांग के मद्देनजर हमने भोजनालय में कामगारों की संख्या भी बढ़ा दी है।
अपना भोजनालय से कोई भी व्यक्ति नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रिभोज खरीद सकता है, जिसे स्वंयसेवकों के अलावा पांच से छह कर्मचारियों द्वारा परोसा जाता है।
एनजीओ के एक सदस्य ने कहा कि फिलहाल हम चावल वाली थाली परोस रहे हैं, जिसमें चावल, सब्जियां, दाल और हलवा शामिल है लेकिन जल्द ही व्यंजन सूची (मेन्यू) में चपातियां भी जोड़ी जाएंगी।
किफायती दर पर भोजन सुविधा का उद्घघाटन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सचिव डॉ. भूपिंदर कुमार ने सेवा भारती के कदम की सराहना करते हुए कहा, जीएमसी में अपना भोजनालय की पहल सेवा और सहानुभूति की सच्ची भावना को दर्शाती है।

मरीजों से मिलने के लिए यहां आने वाले उनके परिजन बड़ी संख्या में भोजनालय पहुंचे और इस पहल की सराहना की, जो जम्मू में अपने आप में इस तरह की पहली पहल है।
राजौरी से यहां पहुंचे एक मरीज के तीमारदार आबिद आली ने थाली खरीदी और सेवा भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, वंचित लोगों को दी जा रही है यह एक बहुत ही अच्छी सेवा है।
अली के विचारों से इत्तेफाक रखते हुए डोडा के अनिल कुमार ने कहा, मरीजों के उपचार के दौरान अपना पेट भरने के लिए हमें अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसलिए इस तरह की सुविधा जम्मू एवं कश्मीर के सभी जिलों में शुरू की जानी चाहिए।

भोजनालय में काम कर रहे लोगों पर निगरानी रख रहे दल के सदस्य प्रदीप कपूर ने कहा कि यह सुविधा जम्मू के शेष अस्पतालों में भी विस्तारित की जाएगी और अगला नंबर श्री महाराज गुलाब सिंह (एसएमजीएस) अस्पताल का है।
जीएमसी जम्मू के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष गुप्ता ने कहा, सेवा भारती की अपने भोजनालय की पहल का मकसद मरीजों के तीमारदारों पर खाने के खर्चे के बोझ को कम करना और उन्हें पोषणीय भोजन उपलब्ध कराना है। जीएमसी प्रबंधन इस पहल का पूर्ण समर्थन करता है।

Loading

Back
Messenger