दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बाढ़ राहत शिविरों को साफ-सुथरा और वहां पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेगी तथा इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए हैं।
राजघाट डिपो के नजदीक बेला गांव में स्थापित राहत शिविर का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राय ने कहा,‘‘आपदा प्रभावित लोगों को सहायता मुहैया करना सरकार का कर्तव्य है। प्रभावित लोगों के ठहरने के लिए इन शिविरों में पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिसमें उनके लिए कालीन और गद्दे का इंतजाम भी शामिल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है और उनके लिएचिकित्सा केंद्र स्थापित किये गये हैं।’’
मंत्री ने कहा कि शिविरों और उसके आसपास साफ-सफाई रखने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं।
दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर पिछले रिकॉर्ड 207.49 मीटर को तोड़ कर 12 जुलाई को 208 मीटर को पार कर गया, अभी भी यह खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर बह रही है। सोमवार शाम चार बजे भी यमुना का जलस्तर 205.92 मीटर था।
राय ने कहा, ‘‘इस आपदा के दौरान केजरीवाल सरकार हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
दिल्ली सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। साथ ही, लोगों से अपील है कि वे अपनी जान जोखिम में न डालें।’’
इससे पहले दिन में, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा था कि केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि रात में यमुना का जल स्तर 206.1 मीटर तक पहुंच सकता है, लेकिन उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि इससे दिल्ली में लोगों को कोई खतरा नहीं है।