Breaking News
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान इटली, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत…
-
महाराष्ट्र और झारखंड के लिए कल का दिन बेहद अहम होने वाला है। दोनों की…
-
शिक्षा और आईटी मंत्री नारा लोकेश ने विधान परिषद में आंध्र प्रदेश लोकायुक्त संशोधन विधेयक…
-
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने इससे पहले अक्टूबर में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की…
-
केंद्र जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में 10,000 से अधिक सैनिकों को भेजेगा, जिससे पड़ोसी राज्य…
-
सुप्रीम कोर्ट ने उन गवाहों के बयानों तक पहुंच के पंजाब सरकार के अनुरोध को…
-
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बाद के घटनाक्रम की…
-
आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गौतम अडानी का पक्ष…
-
फिल्मी सितारों से जुड़े विवादों और कानूनी पचड़ों का रिश्ता काफी पुराना है। सीनियर एक्टर…
-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुल्क को विकसित देश बनाने के लिए शुक्रवार को लोगों के…
नई दिल्ली 9 और 10 सितंबर को 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयारी कर रही है, जिसमें 25 से अधिक विश्व नेता और उनके साथ आए प्रतिनिधि शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एयर फ़ोर्स वन में भारत की यात्रा पर निकल चुके है। उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, स्टाफ के उप प्रमुख जेन ओ’मैली डिलन, कार्यालय संचालन एनी टोमासिनी और ओवल के निदेशक शामिल है।
जो बाइडन दिल्ली आने के बाद आईटीसी मौर्य होटल में पूरी टीम के साथ ठहरने वाले है। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत में आने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को तैनात किया जाएगा। वहीं एसपीजी के कमांडो को भी खास जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली में रहने के दौरान जो बाइडन को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। हर स्तर पर विभिन्न विभाग तैयार है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस होटल में ठहरने वाले हैं उससे सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर ही अस्पताल का इंतजाम किया गया है। ये अमेरिका के प्रोटोकॉल का हिस्सा है जिसके जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति जहां भी ठहरते हैं वहां से पास में ही अस्पताल का होना आवश्यक है। इसके पीछे अहम कारण भी है।
हॉस्टिपल का भी प्रोटोकॉल
बता दें कि किसी दूसरे देश में यात्रा के दौरान अगर राष्ट्रपति ठहरते हैं तो इस दौरान उनका खास प्रोटोकॉल फॉलो करना होता है। आपात स्थिति से निपटने के लिए उनके ठहरने वाली जगह से 10 मिनट की दूरी पर ही अस्पताल होता है। होटल या उसके आस पास ही अस्पताल के एजेंट्स भी होते है ताकि आपात स्थिति में राष्ट्रपति का इलाज एजेंट्स की मदद से किया जा सके। इस दौरान उनका ब्लड ग्रुप भी साथ में रखा जाता है। गौरतलब है कि भारत की यात्रा के दौरान जो बाइडन दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्या होटेल में ठहरेंगे। इस होटल में 400 कमरे बुक किए गए है। सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया गया है। बताया गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन 14वीं मंजिल पर रहेंगे।
बेहद कड़ी होगी सुरक्षा
गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा बेहद कड़ी होती है। उनकी सुरक्षा में तीन लेयर्स होते है। इसमें पहला लेयर राष्ट्रपति के पास होता है जो कि उनके प्रोटेक्टिव डिविज़न एजेंट होते हैं। इसके बाद सीक्रिट सर्विस एजेंट्स होते है। अंत में सुरक्षा में पुलिस फोर्स लगी होती है। भारत में इस सुरक्षा व्यवस्था के अलावा राष्ट्रपति की सुरक्षा में एसपीजी कमांडो को भी तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मेंटन करेगी। गौरतलब है कि जिस रास्ते से जो बाइडन गुजरेंगे उन रास्तों को आम जनता के लिए बंद किया जाएगा। बता दें कि जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन किसी अन्य देश की यात्रा पर होते हैं तो उनकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट दौरे से तीन-चार महीने पहले ही आयोजन स्थल व शहर में सुरक्षा की जांच करती है।