Breaking News

विधानसभा चुनाव के लिए Karnal से पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी Jagmohan Anand को मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की इसी सूची में करनाल सीट से भी टिकट का ऐलान हो गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर करनाल से सीएम सैनी की जगह बीजेपी से काफी सालों से जुड़े हुए जगमोहन आनंद को टिकट दी गई है। जगमोहन आनंद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बतौर मीडिया सलाहकार भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा भी वे बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। टिकट की घोषणा के बाद जगमोहन आनंद ने कहा कि इस टिकट का मैं उधार नहीं चुका सकता। पार्टी ने उनपर इतना विश्वास जताया है। जिसके लिए वे सभी के आभारी हैं।
भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद ने इस दौरान कहा वे कि इधर-उधर की बात नहीं करेंगे। विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। हालांकि, करनाल में टिकट का ऐलान होने के बाद ही जगमोहन आनंद के घर के बाहर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा रिश्तेदार, पड़ोसी और भाई-बंधुओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के छोटे कार्यकर्ता को करनाल विधानसभा की जनता के बीच मुझे प्रत्याशी बनाकर भेजा है। पिछले दस सालों से यहां पर भारतीय जनता पार्टी के दो मुख्यमंत्री की यह सीट रही है।
भाजपा नेता के अनुसार, दोनों मुख्यमंत्री द्वारा मुझ पर विश्वास जताकर उन्होंने यह सीट मुझे सौंपी गई है। जगमोहन ने करनाल की जनता से अपील करते हुए कहा कि दोनों मुख्यमंत्री का भरोसा बरकरार रहे, इसके लिए उनका साथ जरूर दें। विकास के नाम पर उनको वोट दें ताकि वह यहां पर जीत हासिल कर सके। हरियाणा में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बन सके। वहीं, जगमोहन आनंद की पत्नी रेखा ने कहा कि उनके परिवार में बहुत ज्यादा खुशी का माहौल है। उनके पति पर बीजेपी ने विश्वास जताया है। प्रत्याशी बनाकर करनाल विधानसभा की जनता के बीच भेजा है। ऐसे ही यहां पर हम जनता के सुख-दुख में खड़े होकर उनका साथ देते रहेंगे। हमें उम्मीद है कि जनता भी ऐसा ही समर्थन देगी ताकि हम यहां से जीत हासिल कर सके।

Loading

Back
Messenger