Breaking News

जय भीम, जय फिलिस्तीन…, लोकसभा में शपथ के दौरान ओवैसी ने लगाया नारा, शुरू हुआ नया बवाल, देखें VIDEO

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ली। हालाँकि, उन्होंने फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाने पर एक विवाद का हवाला दिया। हालांकि, बीजेपी की शोभा करंदलाजे की आपत्ति के बाद पीठासीन अधिकारी राधामोहन सिंह ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया। मंगलवार को लोकसभा में सांसद पद की शपथ के दौरान औवेसी ने फिलिस्तीन के समर्थन में जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। हैदराबाद से सांसद औवेसी द्वारा जय फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद संसद और बाहर हंगामा मच गया है।
 

इसे भी पढ़ें: अध्यक्ष पद चुनाव निर्विरोध कीजिए, INDIA ब्लॉक को शरद पवार का सुझाव

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जब असदुद्दीन ओवैसी ने अपने शपथ में जय फिलिस्तीन कहा तो केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद लोकसभा में पीठासीन अधिकारी राधा मोहन सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान को रिकॉर्ड से हटाने को कहा। हालांकि, औवेसी के इस बयान का वीडियो अब वायरल हो गया है। विवाद के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हर कोई बहुत कुछ कह रहा है…मैंने सिर्फ कहा था ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’…यह कैसे खिलाफ है, संविधान में प्रावधान दिखाएं। 
 

इसे भी पढ़ें: INDIA ब्लॉक से अब क्यों नाराज हुईं ममता, के सुरेश के नामांकन पर TMC सांसदों ने नहीं किए साइन

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने ओवैसी के इस नारे का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस देश की संसद में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन का जो नारा लगाया गया, वो पूरी तरह से गलत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओवैसी एक तरफ संविधान की बात करते हैं, दूसरी तरफ संविधान के खिलाफ नारेबाजी करना। उन्होंने कहा कि भारत में रहकर फिलिस्तीन का गाना गाना, पूरी तरह से गलत है।

Loading

Back
Messenger