Breaking News

Arthanomics Festival । ‘बियॉन्ड द बॉटम लाइन’ थीम पर आयोजित हुआ Jai Hind College का इकोनॉमिक्स फेस्टिवल

मुंबई। भारत के सबसे बड़े बिजनेस और इकोनॉमिक्स फेस्टिवल में से एक ‘आर्थेनॉमिक्स’ का आयोजन जय हिंद कॉलेज, मुंबई द्वारा 11 और 12 अगस्त को किया गया। इस फेस्टिवल ने शहर के 25 से अधिक कॉलेजों के 350 से ज्यादा युवा प्रतिभागियों को एक अनूठा मंच प्रदान किया। फेस्टिवल में 5000 से अधिक विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। ‘बियॉन्ड द बॉटम लाइन’ की थीम पर आयोजित यह फेस्टिवल कॉलेज का एक सफल प्रयास रहा। विभिन्न क्षेत्रों के 20 से अधिक प्रायोजकों के साथ, ‘आर्थेनॉमिक्स’ उल्लेखनीय ऊंचाइयां हासिल करने और पूरे कॉलेज को गौरवान्वित करने वाला फेस्टिवल रहा।
 

इसे भी पढ़ें: Alka Lamba के बयान पर भड़की AAP, I.N.D.I.A. गठबंधन पर उठाए सवाल, अब Congress ने दी सफाई

जय हिंद कॉलेज का वार्षिक इकोनॉमिक्स फेस्टिवल ‘आर्थेनॉमिक्स’, वर्ष 2014 में द इकोनॉमिक्स एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया था। यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जो युवा और उभरते हुए अर्थशास्त्रियों को वास्तविक दुनिया में अर्थशास्त्र से संबंधित विविध मुद्दों और घटनाओं का अनुभव करने का मौका देता है। अपनी स्थापना के बाद से, यह हमेशा कॉलेज के छात्रों के लिए अर्थशास्त्र के प्रति अपना जुनून प्रदर्शित करने का एक मंच रहा है।

Loading

Back
Messenger