Breaking News

जेल में बंद गैंगस्टर की पत्नी मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

 पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाबा की 33 वर्षीय पत्नी जोया को 225 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उसे एक गुप्त सूचना मिली थी कि जोया नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है, जिसके बाद उसने उसके खिलाफ और सबूत जुटाए।

पुलिस के अनुसार बुधवार को उसे एक अज्ञात व्यक्ति को मादक पदार्थ पहुंचाये जाने के बारे में सूचना मिली तब उसने जोया को पकड़ा।
जोया का पति पिछले साल से दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की हत्या में कथित भूमिका के लिए जेल में बंद है।

Loading

Back
Messenger