Breaking News

Jairam Thakur ने सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास की परवाह की: कांग्रेस की हिमाचल इकाई

शिमला। कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर अपने कार्यकाल में बस अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने और राज्य के बाकी हिस्सों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ठाकुर ने मंडी जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र सिराज की ही फिक्र की तथा अब विपक्ष के नेता के रूप में भी वह वही कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात, PM मोदी का ये दौरा है बेहद खास, जानें पूरा शेड्यूल

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिक्षकों के करीब 5300 पदों को भरने को मंजूरी दी जबकि पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इस मुद्दे की अनदेखी की जिससे राज्य में कर्मियों की कमी हो गयी।

इसे भी पढ़ें: Rajiv Gandhi death anniversary: तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में अपने पिता राजीव गांधी के स्मारक जाएंगे राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य के लोगों से वादा किया था कि ‘ऋण संस्कृति’’ खत्म कर दी जाएगी।
दोनों कांग्रेस नेताओं –कुमार और नेगी ने कहा, ‘‘ लेकिन उसके विपरीत, सत्ता में आने के बाद वे ऋण लेने लगे और कर्ज देनदारी बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो गयी।

Loading

Back
Messenger