जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में गुरुवार को एक वाहन में आग लगने से सेना के चार जवानों की मौत हो गई। घटना भाटा धुरियान इलाके के पास हुई। घटना स्थल पर सेना और पुलिस के जवान पहुंच गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को भारतीय सेना के एक वाहन में आग लग गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि आग से लोगों के हताहत होने की आशंका है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की अपील खारिज होने पर महबूबा ने कहा- भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘‘काला दिन’’
आधिकारिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही थी, सूत्रों ने कहा कि वे पुंछ में भींबर गली से तोता गली में सेना की एक इकाई के लिए वाहन में मिट्टी का तेल ले जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली गिरने के बाद वाहन में आग लग गई क्योंकि तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो रही थी।
Casualties feared as an Indian Army truck catches fire in Poonch district of Jammu & Kashmir
Details awaited. pic.twitter.com/QgVwYQIZQ4
— ANI (@ANI) April 20, 2023