Breaking News

Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला से बोले अरविंद केजरीवाल, आधा राज्य चलाने में दिक्कत हो तो मुझसे ले लेना सलाह

आम आदमी पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन से उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली आगामी जम्मू-कश्मीर सरकार में डोडा से अपने एकमात्र विधायक के लिए कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है। इस महीने की शुरुआत में केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मेहराज मलिक ने भाजपा के गंजय सिंह राणा को 4,538 से अधिक मतों से हराया। यह अनुरोध आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद आया है, जिन्होंने रविवार को डोडा का दौरा किया था और मलिक को जम्मू-कश्मीर में आप के पहले विधायक के रूप में चुनने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया था।
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखों पर बैन को लेकर नोटिफिकेशन जारी, सरकार ने बिक्री को लेकर इस तारीख तक लगाया प्रतिबंध

डोडा में अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर को भी आधा राज्य बना दिया गया है, सारी शक्तियां उपराज्यपाल को दे दी गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहता हूं कि अगर आपको काम करने में कोई दिक्कत आए तो मुझसे पूछना, मैं जानता हूं कि दिल्ली कैसे चलानी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि AAP ने उमर अब्दुल्ला सरकार को समर्थन दिया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमारे मेहराज मलिक को उमर अब्दुल्ला की सरकार में जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि वह डोडा के साथ-साथ पूरे जम्मू-कश्मीर की सेवा कर सकें।
 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: LG से मिले उमर अब्दुल्ला, सरकार बनाने का दावा किया पेश, अगले हफ्ते शपथ लेने की संभावना

मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व मंत्री खालिद नजीब सुहारवर्दी और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अब्दुल माजिद वानी को हराकर भी जीत हासिल की। एनसी-कांग्रेस गठबंधन, जिसने हाल के जम्मू-कश्मीर चुनावों में कुल 90 में से संयुक्त रूप से 48 सीटें जीतीं, नई सरकार बनाने के लिए तैयार है, उमर अब्दुल्ला पहले ही गठबंधन के नेता और भावी मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए हैं। एनसी ने 42 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने छह सीटें जीतीं।

Loading

Back
Messenger