Breaking News

Jammu-Kashmir Elections: रविंदर रैना ने दाखिल किया अपना नामांकन, बोले- भारी बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार

जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख और नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो भी किया। रविंदर रैना ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की जबरदस्त लहर है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब होने के बावजूद भी नौशेरा के भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ अपना नामांकन दाखिल करने के लिए एकत्र हुए और इस रोड शो को अंजाम दिया। 
 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Elections: सज्जाद लोन ने जारी किया अपनी पार्टी का मेनिफेस्टो, आर्टिकल 370 की बहाली का किया वादा

रैना ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जब यहां मतदान होगा तो भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। नौशेरा के नेतृत्व में बीजेपी जम्मू-कश्मीर में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के अत्यंत सम्मानित महाराजाओं का अपमान किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग निश्चित रूप से कांग्रेस, राहुल गांधी और उनके गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस को जवाब देंगे। केंद्र शासित प्रदेश में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में चुनाव होने हैं।
दूसरी ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बृहस्पतिवार को बडगाम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। अब्दुल्ला के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता आगा रूहुल्लाह मेहदी, आगा महमूद, पार्टी कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय और प्रांतीय सचिव शौकत मीर भी मौजूद थे। 
 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Election: ‘इटली का चश्मा हटाएं, सब कुछ साफ दिखने लगेगा’, राहुल गांधी पर BJP का पलटवार

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बुधवार को अपने पारिवारिक गढ़ माने जाने वाले गांदरबल से नामांकन दाखिल किया था। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होना है जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

Loading

Back
Messenger