Breaking News

कौशल प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर हो रही हैं कश्मीर की महिलाएं, महिला सशक्तिकरण मामले में Jammu-Kashmir बना रहा मिसाल

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके कौशल प्रशिक्षण के लिए कई अभियान चलाये जा रहे हैं। यह अभियान सरकारी स्तर पर भी चल रहे हैं और निजी स्तर पर भी। कुछ स्वयंसेवी संगठन भी सरकार की मदद से कौशल प्रशिक्षण के कार्यक्रम चला रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ हो रहा है। इसी क्रम में श्रीनगर के खानयार में न्यू वूमेंस वर्ल्ड नामक संस्थान की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई, कटिंग और मेहंदी कौशल, फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटी टिप्स दिए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: I.N.D.I.A. गठबंधन में हो रही उठापटक के बीच Congress को मिला महबूबा और उमर अब्दुल्ला का साथ

प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब इस संस्थान की प्रशिक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां महिलाओं को कढ़ाई, सिलाई, फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटी टिप्स का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां इस तरह की कार्यशालाएं पिछले 20 वर्षों से चल रही हैं और अब इसमें महिलाओं की भागीदारी खूब बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हमारे यहां से प्रशिक्षित महिलाओं ने अपनी आजीविका कमाने के लिए अपनी खुद की टेलर शॉप और मेहंदी स्टूडियो खोले हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं और उन्हें अब किसी अन्य पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रही है।

Loading

Back
Messenger