Breaking News

जनशताब्दी एक्सप्रेस को तकनीकी कारणों से दो घंटे तक रोका गया, डिब्बा बदला गया

मुंबई। मुंबई जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच का ‘एक्सेल’ (गाड़ी के दो पहियों को जोड़ने वाली छड़) बृहस्पतिवार को गर्म होकर लाल हो गया जिसके बाद अधिकारियों ने उसे करीब दो घंटे तक मनमाड स्टेशन पर रोके रखा।
मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन को ‘एक्सेल’ के गर्म होने को लेकरकोच को बदलने के लिए सुबह 11 बजकर पांच मिनट से दोपहर एक बजकर पांच मिनट तक रोके रखा गया।
उनके मुताबिक, बोगी के ‘एक्सेल’ का तापमान बढ़ा गया और यह लाल हो गया तथा इसे ट्रेन के परिचालन के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: तुनिषा की मां को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मांग

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि जब ट्रेन नासिक जिले के मनमाड स्टेशन पर पहुंची तो पाया गया कि एक बोगी का ‘एक्सेल’ गर्म होकर लाल हो गया है।
उन्होंने बताया कि कोच को ट्रेन से अलग किया गया तथा उसे बदला गया। सुतार के मुताबिक, ट्रेन ने दोपहर एक बजकर करीब पांच मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(सीएसएमटी) के लिए अपनी यात्रा फिर शुरू की।
मध्य रेलवे रोज़ाना मराठवाड़ा में जालना और सीएसएमटी के बीच एक जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन करता है। यह जालना से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होती है औरशाम चार बजकर 20 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचती है।

Loading

Back
Messenger