Breaking News

हम नहीं मानते कि मोदी अपनी डिग्री की वजह से प्रधानमंत्री हैं : Jayant Patil

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता जनता में बहस का मुद्दा बन गई है तब संबंधित अधिकरियों को उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने साथ ही जोर देकर कहा कि राकांपा नहीं मानती कि मोदी अपनी डिग्री की वजह से प्रधानमंत्री हैं।
पाटिल ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मोदी अपनी डिग्री की वजह से प्रधानमंत्री बने हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी शैक्षणिक योग्यता सार्वजनिक की है और अगर उसके बारे में सवाल उठाया गया है और लोग उसपर चर्चा भी कर रहे हैं तो यह मामला विस्तार से विश्लेषण करने का है।

संबंधित अधिकारियों को मामले में जवाब देना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं मानते कि मोदी प्रधानमंत्री अपनी शैक्षणिक योग्यता की वजह से बने हैं।’’
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पाटिल के पार्टी में सहयोगी अजित पवार ने कहा था कि मोदी को 2014 के आम चुनाव में जनता ने चुना क्योंकि उनकी करिश्माई छवि थी जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनकी डिग्री की नहीं थी।
पवार ने कहा, ‘‘वह (मोदी) देश का गत नौ साल से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मैं देख रहा हूं कि उनकी या कुछ अन्य मंत्रियों की (शैक्षणिक) डिग्री के मुद्दे को उठाया जा रहा है। यह अहम मुद्दा नहीं है बल्कि महंगाई और बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं।

Loading

Back
Messenger