Breaking News

Jammu South विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार ने भाजपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, अपनी जीत का जताया भरोसा

जम्मू कश्मीर में लगभग 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंची है। जहां हमारे रिपोर्टर ने जम्मू साउथ से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार हरप्रीत सिंह से बात की।
जदयू नेता ने बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के शासन पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता बिजली की समस्याओं को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही है। लोगों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा बिजली के बल देने में खर्च हो रहा है और इस समस्या को गवर्नर मनोज सिन्हा सुलझाने में पूरी तरह से असफल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नल जल योजना और कॉरपोरेट टैक्स के माध्यम से बीजेपी सरकार क्षेत्र के लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रही है। 
जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार ने दावा किया कि इस समय जम्मू और कश्मीर की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से पूरी तरह से खफा है, जिसका प्रमुख कारण उनके शासन काल में लगातार हुआ भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी है। जनता दल यूनाइटेड जैसी नई पार्टी का उम्मीदवार होने पर हरप्रीत सिंह ने बताया कि जम्मू दक्षिण से पहले भी एक नेता जदयू के टिकट पर विधायक चुना जा चुका है और इस चुनाव में पार्टी एक बार फिर से पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में डटी हुई है। 
इसके साथ ही जदयू सभी पार्टियों को चौंकाते हुए एक बड़ी जीत निश्चित रूप से दर्ज करेगी। उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही दलों पर राज्य के लोगों के साथ छल-कपट करने और चुनावी बादे पूरे ना करने का भी आरोप लगाया। जदयू नेता के मुताबिक, जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र में सिख समुदाय ही सभी पार्टियों का राजनीतिक भविष्य तय करता है, इसीलिए उन्होंने सभी सिख समुदाय के लोगों और संगठनों से भी उनके समर्थन में मतदान करने की अपील की है।

Loading

Back
Messenger